अजब-गजब

OMG एक और नया नियम अब इस स्कूल की लड़कियां पहनेंगी एक ही रंग की अंडरवियर

अक्सर स्कूल में हमें कई नियमों का पालन करना होता है जो स्कूल प्रशासन बनाता है। हाल ही में पुणे के मेयर एमआईटी स्कूल ने के अजीबो गरीब फरमान का सभी अभिभावकों ने विरोध किया है जिसे स्कूल प्रशासन को वापस लेना पड़ा। स्कूल ने छात्राओं को ‘निश्चित रंग’ का इनरवियर पहनने का फरमान जारी कर दिया था।

पहनना होगा सफ़ेद रंग की इनरवियर:

स्कूल के इन नियमों के बाद विरोध प्रदर्शन करने आए एकअभिवावक ने कहा, “लड़कियों को सफेद अथवा स्किन कलर के इनर वियर पहनने के लिए कहा गया है, यहां तक कि उन्होंने स्कर्ट की लंबाई भी तय कर दी है। ये सब बातें बच्चों की स्कूल डायरी में दर्ज हैं जिनपर उनसे साइन करवाया गया है।” यहीं नहीं स्कूल ने छात्रों और माता-पिता को नियम पालन न करने पर कार्रवाई की भी धमकी दी है।

वापस लेने पड़े नियम:

विरोध के बाद एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुचित्रा करद नागारे ने कहा था कि यह नियम एक नेक इरादे के तहत उठाए गए हैं और इसके पीछे छात्राओं और उनके-पिता को परेशान करने का कोई इरादा नहीं है। डॉ. नागरे ने कहा था कि अतीत के अनुभवों को आधार पर यह निर्णय लिया गया है, जिसके पीछे कोई छिपा हुई एजेंडा नहीं है।

Related Articles

Back to top button