National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 6248 नए केस, 45 मौतें, मुंबई में लगातार चौथे दिन 500 से कम मामले

नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) का कहर कम होता दिख रहा है। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी इस पर लगाम लगती सी दिख रही है। राज्य में बीते गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 6248 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले की अपेक्षा 894 कम है। इसके बाद प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 78,29,633 हो गयी है। वहीं इस वायरस के चलते 45 और लोगों की प्रदेश में मौत हो गयी जिसके बाद अब मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,43,292 हो गयी है। गौरतलब है कि राज्य में बुधवावर को 92 लोगों की मौत हो गयी थी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 18,492 लोग ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 76,12,233 हो गयी है। इसके अनुसार प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 70,150 है। वहीं विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में ओमीक्रोन के कुल 121 मामले ही सामने आये हैं।राज्य में ओमीक्रोन के कुल 121 मामले ही सामने आये हैं ।

वहीं अगर मुंबई की बात करें तो बीते गुरुवार को 429 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं हैं । शहर में लगातार चौथे दिन 500 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या बढ़कर 10,53,046 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 16,678 हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button