फीचर्डव्यापार

7 करोड़ डॉलर में जबॉन्ग को खरीद मिंत्रा ऑनलाइन फैशन में शीर्ष पर

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने जबॉन्ग को 70 मिलियन डॉलर में खरीद लिया है। इससे पहले इससे पहले जबॉन्‍ग को खरीदने के लि‍ए फ्यूचर ग्रुप, स्‍नैपडील, आदि‍त्‍य बि‍ड़ला की ABOF समेत कई कंपनि‍यों के साथ बातचीत चल रही थी।

myntra_online_deal_2016726_14312_26_07_2016इस डील के बाद मिंत्रा देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन कंपनी बन जाएगी। इस डील के बाद अमेजन, स्नैपडील जैसी कंपनियों को मिंत्रा से कड़ी टक्कर मिलेगी।

जबॉन्ग: कभी थी ई-कॉमर्स की पहचान, अब मुश्किल दौर में

जबॉन्ग एक समय में भारत में ई-कॉमर्स का चमकीला सितारा नामी जाती थी। कंपनी में बीता एक साल अच्छी नहीं रहा है। सेल्स में गिरावट आई, साथ ही मैनेजमेंट में भी बड़े बदलाव हुए। पिछले साल जबॉन्ग के सहसंस्थापक अरुण चंद्र मोहन और प्रवीण सिन्हा ने इस्तीफे दे दिए थे। इसके बाद कंपनी मालिकों ने संजीव मोहंती को नया सीईओ नियुक्त किया था।

फ्लिपकार्ट ने इन दिग्गज कंपनियों को पछाड़ा

कुछ समय पहले तक जबॉन्ग को खरीदने की दौड़ में फ्यूचर ग्रुप भी था। इसके अलावा अलीबाबा भी लाइन में खड़ी थी। एक कंपनी से तो 150-250 मिलियन डॉलर में डील होने ही वाली थी, लेकिन फिर कुछ हुआ और बात बनी नहीं।

 
 

Related Articles

Back to top button