ज्ञान भंडार

70 लाख के नए नोट पकड़ पुलिस ने दिखा दिए साढ़े 16 लाख, एक दिन बाद खुलासा

76_1483169138जिले की तरावड़ी पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसमें पुलिस ने मोहित पोपली नाम के एक शख्स के घर से 70 लाख रुपए बरामद करने के बाद 16 लाख 45 हजार रुपए दिखा दिए। मामले का खुलासा शनिवार सुबह को हुआ। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। देर रात तक चली जांच….
– शुक्रवार को तरावड़ी थाना प्रभारी जसमेर सिंह गुलिया ने बताया था कि मोहित पोपली से 16 लाख 45 हजार रुपए बरामद किए हैं। इस राशि में 14 लाख 42 हजार रुपए नई करंसी के 2000 हजार रुपए के नोट, 2 लाख रुपए 100 रुपए के नोट, पुरानी करंसी का एक 1000 का नोट तथा चार नोट 500 रुपए के हैं।
– देर रात कहीं से पुलिस विभाग को गुप्त सूचना मिली की पुलिस ने 70 लाख रुपए पकड़े हैं, जबकि 16 लाख 45 हजार रुपए दिखा दिए। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने तरावड़ी थाने में छापा मारा और देर रात तक जांच चलती रही।
– इसके बाद एसएचओ जसमेर सिंह गुलिया, एएसआई शिवचरण और एएसआई जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है।
– तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
करनाल के डिप्टी मेयर के यहां नौकरी करता है मोहित पोपली
– मोहित पोपली नगर निगम करनाल के डिप्टी मेयर मनोज वधवा के पास एकाउंटेंट का काम करता है।
– उसने पूछताछ में बताया था कि यह पैसा उन्हीं का है, जो मार्केट से एकत्रित किया है।
– पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स अधिकारियों को दी थी।

Related Articles

Back to top button