72वें स्वतंत्रता दिवस पर शहीद औरंगजेब समेत 7 को शौर्य चक्र, समुद्र परिक्रमा कर चुकीं नौसेना की 6 महिला अफसरों को मिलेगा वीरता पुरस्कार
नई दिल्ली : शहीद सेना के जवान औरंगजेब, मेजर आदित्य कुमार और सीआरपीएफ के 5 जवानों को शौर्य चक्र मिलेगा। वहीं आईएनएस तारिणी से समुद्र परिक्रमा पूरी करने वाली नौसेना की 6 महिला अफसरों को वीरता के लिए नव सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस से पहले गृह मंत्रालय ने मंगलवार को वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया। इस साल कुल 942 पुलिस मेडल दिए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ के 2 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। इसके अलावा सीआरपीएफ को सबसे ज्यादा 89 वीरता पदकों का ऐलान हुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस 37 वीरता पदकों के साथ दूसरे नंबर पर है। ओडिशा पुलिस को 11, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को 10, महाराष्ट्र पुलिस को 8 और छत्तीसगढ़ पुलिस को 6 वीरता पदक मिलेंगे। इनके अलावा राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए 30 सीबीआई अफसरों के नामों का भी ऐलान किया गया।