उत्तर प्रदेशफीचर्ड

74% लोगों ने माना PM मोदी आज भी सबसे लोकप्रिय नेता, ‘अच्छे दिन’ की उम्मीदें बरकरार

4-1448914682वाराणसी. उत्तर प्रदेश बीजेपी को भले ही दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली हो. लेकिन ऐसा लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है. एक सर्वे के मुताबिक 74 फीसद लोगों को अभी भी अच्छे दिन की उम्मीद है और वो पीएम मोदी की विदेश दौरों सहित उनकी सरकार की ओऱ से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की तारीफ कर रहे हैं.

मिंट और इंस्टावाणी की ओर से कराए सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता मेें थोड़ी गिरावट जरूर आई है लेकिन वो भारत में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि उनके खिलाफ कोई मजबूत नेता देश में नहीं है.

सर्वें में कहा गया है कि इस साल अगस्त में मोदी की लोकप्रियता 79 प्रतिशत थी और पिछले साल में अगस्त में 85 फीसद थी. वहीं अबकी ये सर्वे नवंबर में ही कराया गया है. जिसमें 74 फीसद लोग मोदी के कामकाज से खुश हैं.

मेट्रो और नॉन मेट्रो शहर में हैरान करने वाले आंकड़े

सर्वे में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. मेट्रो शहरों में जहां मोदी की लोकप्रियता 73 फीसद है वहीं नॉन मेट्रो में 75 फीसद है. जबकि कुल 70 फीसद लोगो ने मोदी के कामकाज की तारीफ की है.

मेट्रो शहरों के 61 फीसद और नॉन मेट्रो के 73 फीसद लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज से खुश दिखे हैं. ये पूरा सर्वे 1106 लोगों पर किया गया था.

अच्छे दिन आने वाले हैं

अच्छे दिन के सवाल पर लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इनका मानना है मोदी सरकार सही दिशा में है और इसके नतीजे बहुत जल्द ही देश को दिखने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button