स्पोर्ट्स
82 साल का रिकॉर्ड तोड़, यासिर शाह बने सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
![82 साल का रिकॉर्ड तोड़, यासिर शाह बने सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/sp10-Yasir.jpg)
पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह गुरुवार को सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन यासिर शाह ने 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
32 वर्षीय लेग स्पिनर ने अबुधाबी में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन कीवी बल्लेबाज विल सोमरविले को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। यासिर ने अपने करियर के 33वें टेस्ट में 200 शिकार पूरे किए।
![82 साल का रिकॉर्ड तोड़, यासिर शाह बने सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/sp10-Yasir.jpg)
इसी के साथ यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट का 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। ग्रिमेट ने अपने करियर के 36वें टेस्ट में 200 टेस्ट शिकार पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1936 में जोहनसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज 200 विकेट लेने का कमाल किया था।
यासिर शाह के पास तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन इस उपलब्धि को हासिल करने का शानदार मौका था। मगर कीवी बल्लेबाजों ने उन्हें ऐसा करने से रोका। न्यूजीलैंड की पहली पारी में यासिर शाह तीन विकेट झटकने में कामयाब रहे, लेकिन वह 200 टेस्ट शिकार पूरे करने से केवल दो विकेट दूर थे।
इसके बाद यासिर शाह ने दूसरी पारी में सोमरविले को एलबीडब्ल्यू आउट करके विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले शाह ने अपनी फिरकी में कीवी ओपनर टॉम लैथम को उलझाया। 37 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे लैथम को शाह ने हैरिस सोहेल के हाथों कैच आउट कराकर अपना 199वां टेस्ट शिकार किया। फिर उन्होंने सोमरविले को आउट करके रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम शीर्ष पर लिखा दिया।