उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

85 लाख रुपये से होगा अटल घाट का विकास, डिजाइन तैयार

इसी स्थान पर विसर्जित की गई थी पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां

मुरादाबाद : जिले में वार्ड 45 स्थित गुलाबबाड़ी में रामगंगा किनारे 85 लाख रुपये से अटल घाट का निर्माण किया जाएगा, जिसकी डिजाइन बनकर तैयार है। इसी स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी की अस्थियां रामगंगा में विसर्जित की गईं थीं। यहां रामगंगा किनारे पहले से मौजूद प्राचीन गंगा मंदिर का भी कायाकल्प होगा। यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी की करीब 20 फीट प्रतिमा स्थापित करने के साथ लैंड स्केपिंग, आधुनिक लाइट, आधुनिक शौचालय, आधुनिक बैंच, चेजिंग रूम, रामगंगा घाट पर सीढ़यां, पूजा स्थल जैसी सुविधाएं रहेंगी। डिजाइन तैयार करने वाले आर्किटेक्ट विनायक गुप्ता ने बताया कि गुलाबबाड़ी क्षेत्र में रामगंगा किनारे कुछ देर परिवार के साथ मनोरंजन करने को भी एक निश्चित स्थान मिलेगा। लैंड स्केपिंग का निर्माण होगा, जिस पर आधुनिक घास उगाई जाएगी।

आधुनिक फर्नीचर के रूप में बेंच लगाई जाएंगी। आधुनिक शौचालय भी होंगे। यही नहीं रामगंगा में तैराकी का आनंद लेने के बाद कपड़े चेंज करने को चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा। गंगा मंदिर की जर्जर सीढ़ियां का भी सुंदरीकरण होगा। साथ ही खूबसूरत पूजा स्थल भी बनेगा। जहां रोजाना सुबह शाम रामगंगा की आरती होगी। रामगंगा का नजारा देखने लायक होगा। यह जगह कटघर, गुलाबबाड़ी, पीतल बस्ती समेत आसपास के क्षेत्रों के घूमने के लिए खूबसूरत हो जाएगी। वहीं अटल घाट निर्माण को लेकर नगर आयुक्त संजय चौहान ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। डिजाइन देखकर उसमें कुछ संशोधन के भी निर्देश दिए हैं। 15 दिन में टेंडर निकलने की उम्मीद है। अगस्त में अटल विहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर इसका निर्माण शुरू हो सकता है।

Related Articles

Back to top button