स्पोर्ट्स

9 महीने बाद बेनक्रॉफ्ट की पर्थ स्कॉर्चर्स टीम में वापसी

गेंद से छेड़छाड़ के दोषी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर केमरून बेनक्रॉफ्ट का नौ महीने का प्रतिबंध शनिवार को समाप्त हो गया, जिसके तुरंत बाद उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम में शामिल कर लिया गया, जिसे बिग बैश लीग में अगला मुकाबला होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलना है. दक्षिण अफ्रीका में इस साल मार्च में हुए गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद 26 साल के सलामी बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था.

9 महीने बाद बेनक्रॉफ्ट की पर्थ स्कॉर्चर्स टीम में वापसीतत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा था. बेनक्रॉफ्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पिछले नौ महीने के सफर के बारे में क्या कहूं. मैं जहां हूं उसके लिए शुक्रगुजार हूं और एक इंसान के तौर पर आगे बढ़ता रहूंगा. पिछले नौ महीने में व्यक्तिगत, दल, टीम और समुदाय के तौर जो भी मेरी यात्रा का हिस्सा रहा उसका शुक्रिया. इससे आपको अपनी अहमियत का पता चलता है.’

ऑस्ट्रेलिया पिछले हफ्ते कहा था कि गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद से वह पूरी तरह बदल चुके हैं और योग प्रशिक्षक बनने के लिए क्रिकेट छोड़ने की सोच रहे थे. बेनक्रॉफ्ट ने खुद को लिखे लंबे पत्र में उस घटना के बाद से अब तक के अपने जज्बाती सफर का जिक्र किया. यह पत्र वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के अखबार में छपा था.

बेनक्रॉफ्ट ने बताया कि कोच जस्टिन लैंगर और एडम वोजेस का उस पर कितना प्रभाव है. बेन ने यह भी कहा कि क्रिकेट से दूर रहते हुए योग उसके जीवन का अभिन्न अंग बन गया और उसने योग प्रशिक्षक बनने के लिए खेल छोड़ने का मन बना लिया था. बेनक्रॉफ्ट ने लिखा ,‘ शायद क्रिकेट तुम्हारे लिए नहीं है. खुद से पूछो . क्या तुम वापसी करोगे. योग से संतोष मिलता है.’ बाद में बेनक्रॉफ्ट ने क्रिकेट में वापसी का फैसला किया और 30 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए बिग बैश टी-20 लीग का पहला मैच खेलेंगे.

Related Articles

Back to top button