साइकिल की सवारी छोड़कर कमल का साथ देंगे ये सपाई
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में साल 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों में उठापठक शुरू हो गई है। वहीं चुनावी गर्मा-गर्मी के बीच विधायक एवं सांसद रह चुके सपा के नेता बालेश्वर यादव, पूर्व सांसद भालचंद यादव एवं पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव जल्द ही सपा को छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
बता दें कि इन तीनों मंत्रियों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने का गुरुवार को मुहर लग सकती है। वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे है कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर ओबीसी वोटरों को आसानी से लुभाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इन तीनों नेताओं की अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छी खासी पकड़ है। बीते दिनों से ये तीनों नेता अपनी पार्टी से नाखुश चल रहे थे।
सपा नेता बालेश्वर यादव को पार्टी द्वारा राज्यसभा में नहीं भेजे से खफा थे। लेकिन उनके बेटे को सपा ने विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं भालचंद यादव जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद से ही खफा हैं। पिछले एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी बनाने के बाद उनका टिकट काट दिया गया था।