मनोरंजन
अलग हुए स्टेसी-आरोन
लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश गायिका स्टेसी सोलोमन ने अपने मंगेतर आरोन बारहम से रिश्ता तोड़ लिया है।साइमन कॉवेल के ‘द एक्स फैक्टर’ से मशहूर हुई 24 वर्षीया स्टेसी ने आरोन के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है। आरोन ने 2०11 में न्यूयॉर्क में स्टेसी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था।स्टेसी और आरोन का एक बेटा लीघथन है। अपने पिछले प्रेमसंबंध से स्टेसी का एक छह साल का बेटा जेचेरी है।