फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी कैबिनेट में ये नए चेहरों को किया गया शामिल

modi caibinetमंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 19 नए चेहरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इन पांच मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया है-

रामशंकर कठेरिया, निहाल चंद, सावरलाल जाट, मनसुख वसावा, एमके कुंदेरिया.

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में दिखा चुनावों पर फोकस, जानें कौन कहां से आया… जानने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी के लखनऊ कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए। केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब से कुछ देर पहले 19 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। 
राजस्थान से सांसद पीपी चौधरी और सीआर चौधरी, धुले से बीजेपी सांसद सुभाष भामरे ने भी शपथ ली।
अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने भी मंत्रिपद के लिए शपथ ली।
गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुखभाई मंडविया ने ली मंत्रिपद के लिए शपथ। रीयल एस्टेट प्रवर समिति के सदस्य भी हैं मंडविया।
 यूपी विधानसभा में भी रहीं कृष्णा राज (शाहजहांपुर से सासंद) ने भी ली मंत्री पद की शपथ।
जसवंत सिंह भाभोर, अजय टम्टा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई। दोनों ने मंत्री पद की शपथ ली।
 अर्जुन राम मेघवाल, महेंद्रनाथ पांडेय ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की।
जाने माने पत्रकार एमजे अकबर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली।

Related Articles

Back to top button