दयाशंकर की पत्नी स्वाती ने कहा : मेरी बेटी को गाली देने वालों के खिलाफ भी हो FIR,
एजेंसी/ नई दिल्ली: मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस की दबिश जारी है। गुरुवार को पुलिस दयाशंकर सिंह के भाई को थाने ले गई और 4 घंटे तक हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही। इधर, दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह का कहना है कि कल विरोध प्रदर्शन के दौरान बीएसपी नेता मुझे और मेरी बेटी को गाली दे रहे थे। मायावती जी ऐसे नेताओं को क्यों नहीं हटा रही हैं। स्वाति सिंह का कहना है कि मेरी बेटी को बेवजह इसमें घसीटा जा रहा है। वह दिमाग़ी तौर पर काफ़ी परेशान हो गई है। मेरी बेटी को गाली देने वाले नेताओं के खिलाफ भी FIR हो।
बीजेपी से बर्खास्त किए गए नेता दयाशंकर सिंह के अभद्र बयान के बाद सभी पार्टियों में खलबली मच गई है। जहां एक तरफ़ बीएसपी में उबाल है वहीं सपा साफ़ तौर पर कुछ बोलने से बचती नज़र आई तो बीजेपी और एनडीए के नेता बचाव की मुद्रा में नज़र आए। गुरुवार को संसद में बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, “हमने दयाशंकर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज़ कराई है। अब हमारी डिमांड है कि दयाशंकर सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।’ जबकि कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी ने यूपी सरकार के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या यूपी सरकार इतनी नालायक है कि वो एक नेता को गिरफ्तार नहीं कर सकती है? ये दलितों का साथ अत्याचार है।”