इस लड़की का दावा-इच्छाधारी नाग ने की उससे शादी,और भरी मांग
विश्रामपुर। आधुनिक समाज में जहां ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का दौर शुरू हो चुका है, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं और लोग जागरुक हो रहे हैं, वहीं अभी भी अंधविश्वास किसी किसी कोने में दबा हुआ है। समय-समय पर इस तरह की खबरें भी सामने आती हैं।
हालत यह है कि मौका मिलते ही पढ़े-लिखे और जिम्मेदार लोग भी अंधविश्वास को हवा देने में कोई कसर नही छोङते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है सूरजपुर के कसकेला गांव में। इस गांव में दसवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने इच्छाधारी सांप से शादी करने का दावा किया है। इस घटना में बताई गई बातें छात्रा और उसके परिजनों के हवाले से ही हैं और इनकी सत्यता का हम कोई दावा नहीं करते। न ही इसके जरिए हम अंधविश्वास को हवा देना चाहते हैं।
छात्रा का दावा है कि दो सप्ताह पहले एक सांप ने अपने लोक में ले जाकर उससे विवाह कर लिया। छात्रा का कहना है कि शाम के वक्त जब वह अपने कमरे में सो रही थी, उसी वक्त एक नाग सांप आया और उसने इंसान का रूप धारण कर लिया। छात्रा के अनुसार इसके बाद बाद छात्रा बेसुध हो गई और इच्छाधारी नाग उसे अपने लोक में ले गया। जहां उसकी मांग में सिंदूर भरकर उससे विवाह कर लिया और फिर उसे वापस धरती पर भेज दिया। जब वह जागी तो उसकी मांग में सिंदूर था।
छात्रा का दावा है कि वह सिंदूर पिछले दो सप्ताह से नहीं मिट रहा है। वहीं अपनी बेटी के भविष्य को लेकर परेशान मां ने बताया कि उसकी बेटी की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। झाड़-फूंक भी की जा रही थी। वहीं सांप से शादी के दावे के बाद मां भी अपनी बेटी के विवाह को लेकर परेशान है।
यह घटना आसपास के कई गांवों तक फैल चुकी है। कई लोग सच्चाई जानने गांव पहुंचते हैं और फिर नई कहानियों के साथ वापस चला जाता है। गांव के हर घर में पिछले दो सप्ताह से इस मामले में कौतुहल है। गांव के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी छात्रा के दावे पर सहमति जता रहे हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रा का जल्द मनोचिकित्सक से इलाज करवाने की आवश्यकता बताई है।