फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

अरुणिमा सिन्हा को मिली नैनो कार

sin1लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली दुनिया की पहली नि:शक्त महिला पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को शुक्रवार को सम्मान स्वरूप एक नैनो कार भेंट की गई। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में अरुणिमा सिन्हा को कार की चाबी समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री डा.अशोक वाजपेयी ने दी। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डा. वाजपेयी ने अरुणिमा के अदम्य साहस  शौर्य व धैय की भरपूर प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन पथ पर सफल होने की शुभकामनाएं दीं। अरुणिमा को यह कार यूपी ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष व सुप्रसिद्ध निशानेबाज टी.पी. हवेलिया द्वारा प्रदान की गई। समाजसेवी व खेलों के उन्नायक टी.पी. हवेलिया इसके पूर्व एशियाड की स्वर्ण पदक विजेता एथलीट सुधा सिंह को भी नैनो कार प्रदान कर चुके हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के महासचिव डा.आर.पी. सिंह व लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लल्लू राम पटेल भी उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने की। समारोह में डा.अशोक वाजपेयी की प्रतिनिधि व राजनीतिक सलाहकार अलका सिंह भी उपस्थित थीं। इस मौके पर राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल व मिनी बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ खिलाड़ियों में से प्रत्येक को हवेलिया की ओर से 11०० रुपये प्रदान किए गए।

Related Articles

Back to top button