साहिबाबाद| जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर एयरफोर्स स्टेशनों पर आतंकी हमले की साजिश है। खुफिया एजेंसियों के हाई अलर्ट के बाद हिंडन एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरफोर्स के जवान 24 घंटे एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्री के आस-पास गश्त कर रहे हैं। गुरुवार को एयरफोर्स स्टेशन के गेट पर एयरफोर्स कर्मियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और एयरबेस के अंदर सामान लेकर जाने वाले हर वाहन की जांच की।
सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि एयरफोर्स डे के आस-पास उत्तर प्रदेश के सभी एयरबेस पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पठानकोट जैसा बड़ा आतंकी हमला कर सकता है। इसके बाद खुफिया एजेंसी आईबी ने गृह मंत्रालय और वायुसेना को अलर्ट कर दिया है।
एयरफोर्स डे से पहले हमले का अलर्ट
वेस्टर्न एयर कमांड के पीआरओ गु्रप कैप्टन संदीप मेहता ने बताया कि अलर्ट के बाद से हिंडन एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिंडन एयरबेस में आने वाले सभी बाहरी लोगों के साथ वाहनों की भी सघन तलाशी की जा रही है। अगर जरूरत महसूस होती है तो एयरबेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी) को स्थानीय पुलिस से भी मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंडन एयरबेस में एयरफोर्स डे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एयरफोर्स कर्मी परेड और एयर शो के अभ्यास में जुटे हैं। एयरफोर्स डे पर तीनों सेनाओं के चीफ और कई विशिष्ट अतिथि हिंडन एयरबेस आते हैं।