राष्ट्रीय

बिग बाजार के स्टोर्स से भी निकाल सकेंगे 2 हजार

big-bazaarदिल्ली :  नोटबंदी के परेशान जनता के लिए राहत की खबर है. बिग बाजार ने ऐलान किया है कि उसके 260 स्टोरों पर ग्राहक अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 2000 रुपये तक निकाल सकेंगे. बिग बाजार में यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू होगी.फ्यूचर रिटेल की कंपनी बिग बाजार ने इस नई सुविधा का ऐलान मंगलवार को किया. फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने ट्वीट कर भी बताया कि ‘गुरुवार से कोई भी बिग बाजार में डेबिट कार्ड का प्रयोग करके 2000 रुपये निकाल सकता है. बिग बाजार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है.
10 हजार रुपये से ज्यादा के लिए देना होगा घोषणा पत्र
उधर रिजर्व बैंक ने शादी-विवाहों वाले परिवार को थोड़ी राहत देते हुए अपने खाते से 2.5 लाख रुपये निकालने के लिए शर्तों में कुछ छूट दी. इसके तहत केवल 10,000 रुपये से अधिक भुगतान के लिए ही घोषणा पत्र देना होगा. साथ ही आरबीआई ने बैंकों से किसानों को देने के लिए ग्रामीण सहकारी बैंकों को पर्याप्त पैसे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि किसानों के मौजूदा रबी मौसम में बीज, उर्वरक और अन्य कच्चे माल की खरीदारी के लिये पर्याप्त वैध नोट हों.
सेमी-क्लोज प्री-पेड के लिए लिमिट दोगुनी हुई
रिजर्व बैंक ने डिजिटल साधनों के जरिये लोगों की लेन-देन जरूरतों को पूरा करने के लिये ‘सेमी-क्लोज प्री-पेड’ इंस्ट्रूमेंट के लिए सीमा दोगुनी कर 20,000 रुपये कर दी है. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने बैंकों से अवैध मुद्रा को बदलने या उसे करने में धोखाधड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

Related Articles

Back to top button