राष्ट्रीय

धुंध में ट्रक-जीप में टक्कर 12 अध्यापकों की मौत, दो गंभीर

accidentफाजिल्का (पंजाब) : फाजिल्का के गाव चादमाजरी के पास सुबह आठ बजे घनी धुंध के कारण ट्रक व क्रुजर जीप में हुई भीषण टक्कर में 12 अध्यापकों और ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त छह अध्यापकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सात ने अस्पताल या फिर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सभी अध्यापक अबोहर से जीप में सवार होकर ममदोट में अपने ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे। इनमें से दो अध्यापक अपनी ज्वाइनिंग व शेष तबादले के बाद फेयरवेल पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। मारे गए अध्यापकों में 5 महिलाएं हैं।
मारे गए अध्यापकों में किरण बाला (25) वासी राधा स्वामी कालोनी, नताशा (30) वासी गाव बल्लूआना, बिंदिया (30) वासी अबोहर, तजिन्द्र कौर (26) वासी राधा स्वामी कालोनी फाजिल्का, संजीव बाघला (37) वासी शहतीरवाला, अशीष कटारिया वासी कैलाश नगर फाजिल्का, सुखजीत सिंह घई (26) वासी महावीर कालोनी फाजिल्का, शीतल कुक्क्ड़ (29) वासी कैलाश नगर फाजिल्का, मनोहर लाल (42) वासी ठाकर आबादी अबोहर, नाजम सिंह (37) वासी गाव किलियावाली, शकर लाल (30) वासी राधा स्वामी कालोनी फाजिल्का, राम पाल वासी अबोहर और संजीव कुमार वासी संत नगर अबोहर के नाम शामिल हैं। वहीं कलूजर में स्वार गोपी राम वासी जट्टिया मोहल्ला घायल हो गया जिसे फरीदकोट अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर जीप का आगे का हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे घुस गया। शवों को जीप का पिछले हिस्सा काटकर वाहन निकालना पड़ा।

Related Articles

Back to top button