राजनीति

मायावती : नोटबंदी से मौत पर केंद्र सरकार दें मुआवजा

201016064717mayawati_3लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता से बलिदान देने की अपील कर रहे हैं और बैंक के बाहर लाइनों में हो रही मौतों की अनदेखी हो रही है। बैंक की लाइनों में हुई मौतों पर सरकार को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।

एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि नोटबन्दी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। जिस तरह तमिलनाडु सरकार ने वहां की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद मरने वाले 600 लोगों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये दे रही है।

मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर रैली में फिर अपनी घिसी-पिटी बातें दोहराईं और नोटबंदी पर जनता को राहत देने के संबंध में कोई नया आश्वासन नहीं दिया। मायावती ने आरोप लगाया कि देश में कालेधन व नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में चर्चा से विपक्ष नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के लोग भाग रहे हैं

14 अप्रैल 2017 को डा़ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन लाटरी ड्रा की घोषणा पर मायावती ने कहा कि इससे रोहित वेमुला आत्महत्या काण्ड, गुजरात के ऊना दलित काण्ड व यूपी के दयाशंकर सिंह काण्ड में भाजपा की आपराधिक भूमिका को जनता को भुला नहीं सकेगी। उन्होंने जनता को चेताया कि पिछले ढाई वर्षों में केन्द्र सरकार को सपा सरकार की अराजकता नहीं नजर आई लेकिन यहां अब विधानसभा चुनाव होने हैं तो उन्हें सपा सरकार का गुण्डाराज नजर आ रहा है। इनकी मिलीभगत से जनता को सावधान रहने की जरूरत है।

 

Related Articles

Back to top button