राजनीति

बॉलीवुड की मुस्लिम संगीतकार जोड़ी ने थामा बीजेपी का हाथ, लड़ेंगे चुनाव

sajid-wajid-1-580x395बॉलीवुड और पॉलिटिक्ट का पुराना नाता रहा है। कई दिग्गज कलाकारों ने अपना फिल्मी करियर खत्म होते होते राजनीति का दामन थाम लिया। कई एक्टर और एक्ट्रेस तो आज काफी बड़े राजनीतिक पद पर पहुंच गए हैं। अब इन नामों में आज दो और नाम शामिल हो गए हैं। बॉलीवुड में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी और भाई साजिद-वाजिद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली।

साजिद-वाजिद बीजेपी में शामिल अटल जी के जन्मदिन पर हुए

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगीतकार जोड़ी ने बीजेपी का दामन थामा। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अटल जी के जन्मदिन पर हम सिर्फ एक वादा खुद से कर सकते हैं कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं। अटल जी पूरे जीवन देश को शक्तिशाली बनाने के लिए संघर्ष किया। आज मोदीजी अटलजी के सपनों को ही पूरा कर रहे हैं। मैं आज यहां मौजूद हर युवा से अपील करना चाहता हूं कि वो कम से कम 10 लोगों के कैसलैश ट्रैड के बारे में बताए ताकि अटल जी का भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना पूरा हो पाए।

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब संगीत की दनिया से किसी ने बीजेपी का दामन थामा है। इससे पहले इस्माइल दरबार, कुमार शानु, बप्पी लहरी और बाबुल सुप्रियो भी बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं। साजिद वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों में संगीत दिया है। कहा जाता है कि उनको पहला ब्रेक देने वाले भी सलमान खान ही हैं।

 

Related Articles

Back to top button