स्पोर्ट्स

भारतीय मुक्केबाज विजेंद्रर के सामने चीनी मुक्केबाज घुटने टेक

मुकाबले से हटने का लिया फैसला

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह की लगातार मिल रही जीत से अब दुनिया के महान मुक्केबाज भी डरने लगे है। डर इस कदर हैं कि रिंग में उतरने से पहले ही अपना नाम वापस लाने में समझदारी दिखा रहे है। इसतरह की समझदारी चीन के जुल्पिकार मैमैतियाली ने दिखाई क्योंकि उन्होंने बिना कोई कारण बताये शुक्रवार को एक अप्रैल को होने वाले मुकाबले से हटने का फैसला किया। लेकिन यह मुकाबला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुंबई में होगा।

विजेंदर-जुल्पिकार के बीच सुपर मिडिलवेट का मुकाबला दोहरे एशियाई खिताब के लिये था। भारतीय मुक्केबाज के पास डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक बेल्ट जबकि चीनी मुक्केबाज के पास डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल खिताब है। इसमें से विजेता को अपने प्रतिद्वंद्वी का खिताब मिलता। विजेंदर के प्रमोटर्स आईओएस बाक्सिंग प्रमोशन ने कहा कि जुल्पिकार ने मुकाबले से हटने का कोई कारण नहीं बताया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह विजेंदर से साल के आखिर में लडना पसंद करेंगे। विजेंदर हालांकि एक अप्रैल को रिंग पर उतरेंगे और अब उनके प्रमोटर्स उस भार वर्ग के अन्य अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनों से बात कर रहे हैं।

विजेंदर ने इस घटनाक्रम पर कहा,मैं चीजों को सकारात्मक तौर पर लेता हूं। जुल्पिकार के हटने के कुछ कारण होंगे। मेरा अगला जो भी प्रतिद्वंद्वी होगा मैं उससे लडने के लिये तैयार हूं। मेरे प्रमोटर्स इस तरफ काम कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक अन्य चुनौती लेकर आएंगे। जो भी मुकाबला करना चाहेगा मैं उसके लिये तैयारी कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button