स्पोर्ट्स

इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट के लिए चयन की उलझन

एडिलेड: इंग्लैंड के सामने गुरूवार से होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिए चयन की उलझन आने वाली है। कप्तान जो रूट ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के लिए अपनी टीम में कुछ “मुश्किल फ़ैसलों” का सामना करना पड़ सकता है, जो काफ़ी हद तक आक्रमण के संतुलन और स्पिन की भूमिका को बनाएगा।

ब्रिस्बेन में तीन तेज़ गेंदबाज़ों क्रिस वोक्स, मार्क वुड और ऑली रॉबिंसन ने मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड के आने से पहले काफ़ी प्रभावित किया था। हालांकि, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों के पिंक बॉल टेस्ट में खेलने की उम्मीद है, जबकि जैक लीच को शामिल करने पर निर्णय लिया जाएगा क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट में 13 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 102 रन लुटाए थे।

चार साल पहले इंग्लैंड के पास मोईन अली थे, जो स्पिन का विकल्प देते थे और चार विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ खेलते थे, जो सभी इस दौरे का हिस्सा हैं। चाहे वे लीच या ऑफ़ स्पिनर डोम बेस को शामिल कर सकते हैं, लेकिन देखना होगा कि ब्रिस्बेन में घुटने टेकने के बाद बेन स्टोक्स कैसे गेंदबाज़ी करते हैं।

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का डे-नाइट टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने 27.41 (एडिलेड में 25.78 के औसत से 19 विकेट) औसत से 29 विकेट लिए हैं। वहीं दक्षिण ऑस्‍ट्रेलिया से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हेड भी इन परिस्थितियों से वाकिफ़ हैं और स्पिन को अच्छा खेल सकते हैं। टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को मौसम भी गर्मी से भरा रहेगा, जहां पर तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है।

रूट ने कहा, “जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन पिछले कुछ समय से इस मैदान पर एक अच्छा फ़ैक्टर रही है। देखते हैं कि एक गेंदबाज़ी समूह के रूप में हम शारीरिक रूप से कहां हैं और हम कैसे टीम का संतुलन बना सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button