उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों को इस बार रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परीक्षा निपटते ही मूल्यांकन शुरू होगा और मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी हो जाएगा।
देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। तीन लाख छात्र-छात्राओं की कॉपियां जांचने का जिम्मा छह हजार परीक्षकों को दिया गया है। 10 अप्रैल को परीक्षा खत्म होंगी और 17 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने आगामी 17 मार्च से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिजल्ट किसी भी हाल में पांच जून से पहले जारी करना होगा। ऐसे में विभाग की तैयारी है कि परिणाम मई के भीतर ही घोषित कर दिए जाएं। बताया गया कि 29 मई तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुसार मूल्यांकन सीबीएसई की तर्ज पर चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। मूल्यांकन पूर्व परीक्षकों को एक दिन विशेष रूप से इसका परीक्षण दिया जाएगा।