ज्ञान भंडारब्रेकिंगराज्य

बिहार के लोगों से गदगद हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री

पटना : इन दिनों देश में सशर्त लॉकडाउन लागू है. ऐसे में अलग-अलग शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से उनके गांव भेजा जा रहा है. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ट्रेन में गांव वाले प्रवासियों को खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं.मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने एक वीडियो जारी करते हुए खुशी जताई है।

वीडियो बिहार के बेगूसराय का है. जैसे ही ट्रेन कुछ देर के लिए स्टेशन के पास रुकी तो गांव वाले खाने के पैकेट लेकर पहुंच गए. वीडियो शेयर करते हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने लिखा है, ‘कुछ दिन पहले मिज़ोरम के लोगों ने रास्ते में ट्रेन से जाते हुए बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की थी और अब बिहार में घर लौटने वालों को खाना पहुंचा रहे हैं लोग. भलाई का बदला भला ही होता है. भारत बेहद खूबसूरत दिखता है, जब लोग प्यार बांटते हैं.’ गौरतलब है कि दो दिन पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री ने एक और वीडियो क्लीप ट्वीट किया था. इस वीडियो में बेंगलुरु से लौट रहे लोगों ने असम में बाढ़ पीड़ितों को खाने के सामान दिए थे.

Related Articles

Back to top button