सिद्धू नैतिकता के आधार पर छोड़ें टीवी शो!
पंजाब की कैप्टन सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पद पर रहते हुए कॉमेडी शो में काम करने को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने जो टिप्पणी की उससे यही संदेश जाता है कि उन पर कानूनी तौर पर तो पाबंदी आयद नहीं की जा सकती, लेकिन उन्हें खुद नैतिकता के आधार पर इसे छोड़ देना चाहिए।
दरअसल दो सदस्यीय खंडपीठ का इस संबंध में कहना था कि सब कुछ कानूनी तौर पर नहीं देखा जा सकता। सिर्फ कानून ही सब कुछ नहीं है। कुछ चीजें नैतिकता और शुचिता पर भी आधारित होती है। गौरतलब है कि क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मंत्री पद संभालने के बावजूद कॉमेडी शो में काम करना जारी रखने के खिलाफ वकील एचसी अरोड़ा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। यहां एडवोकेट जनरल पहले ही कह चुके हैं कि अगर सिद्धू ‘द कपिल शो’ में काम करना जारी रखते हैं तो इसमें न तो संविधान का और न ही जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 का उल्लंघन हुआ है। अतŠ अब सिद्धू तय करें कि क्या वो अदालत की मंशा अनुरूप शो छोड़कर एक बेहतरीन उदाहरण पेश करेंगे!