Nokia 3310 की बिक्री 5 मई से हो सकती है शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत
नई दिल्ली : नोकिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन नोकिया 3310 नए अवतार में लाॅन्च होने को तैयार है। एक आई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्री-ऑर्डर के लिए यह 5 मई से उपलब्ध होगा। वहीं, जर्मनी और ऑस्ट्रिया में यह 28 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा।
NokiaPowerUser की वेबसाईट पर यह फोन लिस्ट किया गया है। यहां बताया गया है कि भारत में 5 मई से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो सकती है और इसकी डिलिवरी 17 मई से शुरू हो सकती है। खास बात यह है कि भारत में यह 3,899 रुपये में उपलब्ध होगा। पहले ऐसी खबरें थी कि नोकिया 3310 के 2017 वर्जन की कीमत 59 यूरो (करीब 4152 रुपये) होगी।
कंपनी का दावा है कि इसकी डिलिवरी 17 मई से शुरू कर दी जाएगी। HMD Global नोकिया ब्रैंड के स्मार्टफोन्स को ऐंड्रॉयड OS के साथ ला रहा है, मगर नोकिया 3310 एंड्रॉयड नहीं होगा। इसे स्मार्टफोन के तौर पर नहीं बल्कि एक फीचर फोन के तौर पर लाया जा रहा है। 1200mAh रिमूवेबल बैटरी वाले इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 22 घंटे तक का टॉकटाइम देगी. इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा।
3G/4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होने वाला यह फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसका डिस्प्ले स्क्रीन 2.4 इंच का होगा। 2 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ पेश होने वाले इस फोन में मॉर्डन वर्जन का स्नेक गेम होगा। यह फोन वॉर्म रेड, यलो, डार्क ब्लू और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। यही नहीं, पुराने फोन के मुकाबले यह पतला और हल्का भी होगा।