जाने ऐसे हुए थे रवि शास्त्री टीम में शामिल
नई दिल्ली: 27 मई 1961 में जन्मे रवि शास्त्री आज 55 साल के हो गए है, 1985 को बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने के बाद शास्त्री की किस्मत ही बदल गई, उन्होंने इस मैच में 1 ओवर में छह छक्के लगाए थे. जिसके लिए शास्त्री को चैंपियन ऑफ चैंपियंस का ख़िताब भी मिला था.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
आइये नज़र डालते है शास्त्री की छुए अनछुए पहलुओं पर की कैसे वो भारतीय क्रिकेट में शमिल हुए.
1981 मे दिलीप दोशी के चोटिल होने हो जाने के बाद रवि शास्त्री अचानक टीम में शामिल हुए और मैच के ठीक एक पहले वेलिंगटन पहुंचे. शास्त्री ने उस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दोनों में पारियों 3-3 विकेट लिए थे, और दूसरी पारी में शास्त्री ने 4 गेंदों में तीन विकेट चटकाए थे. साथ ही शास्त्री टीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी लगाया था.
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
शास्त्री ने 80 गेंदों पर सौ रन पूरे किये थे, वही दूसरा शतक उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में ही पूरा कर लिया था. शास्त्री की शुरूआती दस पारियो की बात करे तो, उनकी बल्लेबाजी औसत 44.04 बैठती है. जो सुनील गावस्कर के रिटायर होने तक दूसरा सर्वाधिक एवरेज है.