दिल्लीराज्य

दिल्लीः थाने में इंस्पेक्टर ने गोली मारकर कर ली खुदकुशी

दिल्ली पुलिस के एक इंसपेक्टर ने थाने की पहली मंजिल पर मौजूद अपने दफ्तर में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वह दिल्ली पुलिस की डीआईयू शाखा में तैनात थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: करियर में पाना चाहते है सफलता तो अपनाये CM योगी के ये मंत्र

दिल्लीः थाने में इंस्पेक्टर ने गोली मारकर कर ली खुदकुशीमामला साउथ ईस्ट दिल्ली के चितरंजन पार्क थाने का है. दिल्ली पुलिस के इंसपेक्टर कौशल गांगुली बुधवार की शाम चितरंजन पार्क थाने की पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में मौजूद थे. तभी अचानक गोली की आवाज से पूरा थाना गूंज उठा. जब पुलिसकर्मी भागकर ऊपर पहुंचे तो इंस्पेक्टर कौशल गांगुली फर्श पर खून से लथपथ पड़े थे.

तुरंत उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने कौशल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: GST का असर : रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई सस्ती    

डीसीपी रोमिल बानिया ने फोन पर बताया कि बुधवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे कौशल ने शबे बारात के अरेजमेंट के लिए पिस्टल इश्यू करवाया था. उसके बाद यह घटना हो गई. पता चला है कि उनकी वाइफ सफदरजंग में वर्किंग हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. पुलिस कई एंगल से पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

इंसपेक्टर कौशल गांगुली मूलरूप से देहरादून के रहने वाले थे. वह 1997 बैच के इंसपेक्टर थे. पिछले कुछ समय से वह दक्षिण-पूर्वी जिला की डीआईयू शाखा में ही तैनात थे. पुलिस ने उनके परिवार वालों को मामले की सूचना दे दी है. गुरुवार को परिवारवालों के आ जाने के बाद ही उनका पोस्टमार्टम होगा.

Related Articles

Back to top button