भारत-अमेरिका संबंधों की नई परिभाषा देंगे मोदी: जावड़ेकर
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और अमेरिका के संबंधों को नए सिरे से पारिभाषित करेंगे।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से कहा, ‘‘अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंध भारत के लिए बेहद अहम है। हमारे प्रधानमंत्री इसे नए सिरे से पारिभाषित करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासभा में मोदी का भाषण बेहद अहमियत रखता है, क्योंकि समस्त विश्व की नजर भारत में हुए सत्ता परिवर्तन पर है।’’यह पूछने पर कि मोदी को पहले अमेरिकी वीजा देने से इंकार कर दिया गया था, लेकिन अब क्या अमेरिका उनका व्यक्तिगत तौर पर समर्थन कर रहा है, के जवाब में जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री को वीजा देने से कभी इंकार नहीं किया गया। जावड़ेकर ने कहा, ‘‘वीजा के लिए कभी इंकार नहीं किया गया, क्योंकि उन्होंने इसके लिए कभी आवेदन ही नहीं किया था। हम उस बहस में नहीं जाना चाहते। मोदी जी यहां देश के नेतृत्वकर्ता की हैसियत से आ रहे हैं।’’उल्लेखनीय है कि 26-30 सितंबर तक मोदी अमेरिकी दौरे पर होंगे।