सीएम योगी बैंकों को आज सौंपेंगे किसानों की लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग में सूबे के करीब 86 लाख सीमान्त और लघु किसानों को कर्जमाफी की सौगात दी थी। इसी के तहत योगी आदित्यनाथ बुधवार को बैंकस समिति की एक बैठक में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई माह में सूबे के 86 लाख किसानों के कर्जमाफी पूरा करने का एलान किया था। जिसके तहत बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेट लेवल बैंक कमेटी के साथ बैठक करेंगे। बता दें, कि बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह मीटिंग सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इस दौरान किसानों की कर्जमाफी को लेकर चर्चा की जाएगी। यहां वो राज्य स्तर की बैंक समिति (एसएलबीसी) को उन किसानों की सूची सौंपेंगे जिनका कर्ज माफ किया जाना है। इसके साथ ही बैठक में किसानों की कर्जमाफी के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी। हालांकि राज्य सरकार पर किसानों की कर्जमाफी को लेकर कई सवाल उठे थे। वहीं सरकार ने जुलाई माह तक किसानों को कर्जमाफी का फायदा पहुंचाने की घोषणा की थी। मंगलवार को भी 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए सीएम योगी ने दावा किया था वो जल्द से जल्द किसानों को राहत पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं।