उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लखनऊ में 725 सैंपल में से 20 में कोरोना की हुई पुष्टि

लखनऊ (राघवेन्द्र प्रताप सिंह): उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला जारी है। जहां किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को भेजे गये 725 सैंपल में से बुधवार को 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें लखनऊ के 04, आगरा के 09 और फिरोजाबाद के 07 मरीज हैं। रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के रोगियों में 45 वर्षीय पुरुष, 60 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय पुरुष है। वहीं 18 वर्षीय युवक लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित आरएसएम अस्पताल में भर्ती है।

वहीं आगरा के रोगियों में 64 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 56 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय युवती, 45 वर्षीय पुरुष और 30 वर्षीय पुरुष एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। फिरोजाबाद के मरीजों में 60 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय पुरुष, 49 वर्षीय पुरुष और 25 वर्षीय पुरुष जिला अस्पताल फिरोजाबाद में भर्ती हैं।

एल-3 कोविड अस्पतालों में बढ़ाये जाएं बेड

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि एल-1, एल-2 अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। एल-1 श्रेणी के कोविड अस्पतालों की संख्या में वृद्धि की जाए। एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स बढ़ाये जाएं। सभी चिकित्सालयों में पीपीई किट तथा एन-95 मास्क की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button