चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी XIAOMI के REDMI 4 स्मार्टफोन के लांच होने के बाद इसने भारत सहित अन्य देशो में बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाये है. यह स्मार्टफोन लोगो द्वारा खुद पसंद किया गया है. ऐसे में अब जल्दी ही शाओमो का नया REDMI 5 स्मार्टफोन लांच किया जाना है. जिसके बारे में जानकारी सामने आने लगी है. हाल में Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी लीक हुई है. जिसमे इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है. लीक हुई जानकारी में बताया गया है कि Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जायेगा. वही फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कमरा दिए जाने की बात कही है. इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है किन्तु अभी इसकी टेस्टिंग की खबरे है ऐसे में इसे जल्दी ही लांच किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी 3.1 और एक्स12 एलटीई मॉडम, 3790 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है.
Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जलधि ही खुलासा होने की उम्मीद है.