(भावनगर) कांग्रेस का नगरपार्षद 20 हजार की रिश्वत लेते धरे गए
भावनगर (एजेंसी)| शहर के कांग्रेस नगरपार्षद को एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया| इस घटना से राजनीतिक गलियारे में हडकम्प मच गया है|
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जरूरी होगा आधार नंबर, अब बेनामी संपत्ति पर लगेगी…
सूत्रों के मुताबिक भावनगर शहर के कुंभारवाडा क्षेत्र में दुकान मालिक रहीमभाई दिलावरभाई कुरेशी एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में दर्ज शिकायत के मुताबिक उनकी छत नहीं हटाने के बदले में चित्रा-कुलसर क्षेत्र के कांग्रेस नगरपार्षद अरविंद परमार ने 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग थी| रहीमभाई और नगरपार्षद के बीच बातचीत के बाद 25 हजार रुपए देना तय हुआ| रहीमभाई ने पहले पांच हजार रुपए दे दिए और शेष 20 हजार रुपए महानगरपालिका की य की केंटीन देने की बात कही| इसी संदर्भ में रहीमभाई जब नगरपार्षद को रुपए दे दिए रहे थे इस दौरान एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर नगरपार्षद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया| इस घटना से राजनीतिक गलियारे में हडकम्प मच गया है|