राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच आज

indo-west 1st odiनई दिल्ली। इंग्लैंड को उसी की धरती पर एकदिवसीय सीरीज में हराकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम आज जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत करने उतरेगी, तो निश्चित तौर पर उनका मनोबल ऊंचा रहेगा। भारत घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 12 वर्षों से अविजित है। वेस्टइंडीज ने 2002 में भारत में हुए सात मैचों की सीरीज में भारत को 4-3 से हराया था। हालांकि भारत पर उनकी यह आखिरी सीरीज विजय नहीं थी। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी बार 2006 में सीरीज जीती थी। वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर भारत को पांच मैचौं की सीरीज में 4-1 से हराया था। भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल जहां चोट के कारण एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, वहीं आईपीएल में बेहद सफल रहे स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन को संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के आरोप से बचाने के लिए कैरेबियाई बोर्ड ने इस सीरीज से दूर रखा है। भारत की तरफ से भी हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना संदिग्ध ही है। इंग्लैंड में रोहित की अनुपस्थिति में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने वाले अजिंक्य रहाणे को इस सीरीज में भी पारी की शुरुआत करने भेजा जा सकता है। मुरली विजय को भी हालांकि विकल्प के रूप में रखा गया है। कैरेबियाई टीम भले भारत की धरती पर काफी समय से जीत हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन आईपीएल में खेलते हुए उसके कई खिलाड़ी अब यहां के वातावरण और पिच के मिजाज के काफी वाकिफ हो चुके हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button