9 सवालों के जवाब देकर गूगल से जानिए आप डिप्रेशन में हैं या नहीं?
अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, की ये तैयारी…
यह प्रोजेक्ट शुरुआत में सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए होगा। इसे पेशेंट हेल्थ क्वेश्चनायर कहा जा रहा है और चूंकि इसमें नौ सवाल होंगे इसलिए इसे संक्षेप में पीएचक्यू-9 नाम दिया गया है। हालांकि नामी के मुताबिक, यह टूल मदद करेगा, लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि डिप्रेशन की पुष्टि के लिए अकेले टूल के तौर पर पीएचक्यू-9 का इस्तेमाल काफी नहीं है।
53 करोड़ के बंगले में रहती है यह हॉलीवुड सिंगर…
एक ब्लॉग पोस्ट पर खबर का ऐलान करते हुए नामी ने कहा कि इसे इस तरह नहीं देखा जाना चाहिए कि यह काबिल डॉक्टरों की जगह ले लेगा। बल्कि यह लोगों की जल्द से जल्द मदद करने का एक जरिया भर है। संस्था के मुताबिक, पता कीजिए कि आपको डिप्रेशन है या नहीं पर क्लिक करके आप ख़ुद की जांच कर सकेंगे ताकि अपने डिप्रेशन के स्तर और व्यक्तिगत मूल्यांकन की जरूरत का पता लगा सकेंगे।
पीएचक्यू 9 के नतीजों के बाद आप ज्यादा सजग होकर डॉक्टर से बात कर पाएंगे। हालांकि साइकोथैरेपिस्ट डॉक्टर एरॉन बैलिक को लगता है कि यह विचार बहुत बेकार है. द साइकोडायनमिक्स ऑफ सोशल नेटवर्किंग के लेखक डॉक्टर एरॉन के मुताबिक, डिप्रेशन के बारे में गूगल कर रहे किसी शख्स को इस छोटे टेस्ट से बहुत ज्यादा काम की जानकारियां नहीं मिलेंगी,क्योंकि वे पहले ही सर्च नतीजों में आ जाती हैं। बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, बेहतर ये होता कि अगर कोई उदास महसूस कर रहा हो तो उन्हें कोई साधन-मसलन एक चैट बॉक्स दिया जाता, जिसके जरिये वो स्थानीय मनोवैज्ञानिक सेवाओं से जुड़ सकते।