व्यापार
सेंसेक्स में दिखी हल्की बढ़त, निफ्टी 9900 के पार

गुरुवार को शेयर बाजार में हल्की तेजी दिखाई दी, जिसके चलते निफ्टी 9900 के पार चला गया है। हालांकि सेंसेक्स में भी 39 अंकों की बढ़त देखी गई। वहीं रुपये में 1 पैसे की कमजोरी देखी गई। गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 31685 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 21 अंकों की तेजी देखी गई और यह 9906 के स्तर पर खुला।

रुपये में दिखी 1 पैसे की कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को 1 पैसे की कमजोरी दिखी और यह 64.03 के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 64.02 के स्तर पर बंद हुआ।