टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच शेयर बाजार दौड़े, सेंसेक्स करीब 600 अंक उछला

jaitley-rajan_625x300_51417083025दस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई: एशियाई बाजारों में तेजी के रुझानों के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के बीच शेयर बाजारों में सुबह से ही चौतरफा तेजी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स करीब 591 तक उछल गया जबकि निफ्टी ने भी 7150 का स्तर पार कर लिया। सोमवार के बजट के बाद आज आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर घोषणा करनी है। इससे पहले डॉक्टर राजन ने पिछले साल सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की थी।

12 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 2.52 फीसदी यानी 579 अंकों की तेजी के साथ 23,581 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 2.51 यानी 175 अंक उछलकर 7,162.50 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है। कारोबारियों ने कहा कि बजट पेश हो गया और अब ध्यान आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की निवेश एवं वृद्धि बढ़ाने के लिए मौद्रिक नीति की पहलों पर है।

शुरुआती कारोबार में आज तेजी पर खुले। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 300 अंकों की रैली की और कुछ ही समय बाद यानी 9 बजकर 34 मिनट पर यह 423 अंक छलांग लगाकर 23,425 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में भी तेजी दिखाऋ दी। यह 7000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 124 अंकों की तेजी के साथ 7,112 के स्तर पर चला गया। सेंसेक्स में जहां यह तेजी 1.84 फीसदी की रही वहीं निफ्टी में यह 1.79 फीसदी रही। बैंकिंग स्टॉक्स में इसी के चलते लिवाली का दौर देखा जा रहा है। बीएसई मिड कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखी गई और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.2 फीसदी बढ़ा।

इसी के साथ शुरुआती कारोबार में रुपए में भी मजबूती देखी जा रही है। यह आज प्रति डॉलर 68.26 पर देखा गया।

Related Articles

Back to top button