किरायेदारों को भी मिलेगी सस्ती बिजली
नई दिल्ली: दिल्ली में किराये पर रह रहे लोगों को आने वाले दिनों में सस्ती बिजली का लाभ मिल सकता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विद्युत मंत्री सत्येंद्र जैन को निर्देश दिए हैं कि इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने बिजली पर मिल रही सब्सिडी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मकान मालिक उनसे पूरा बिजली बिल वसूलते है। जबकि नियम के तहत 400 यूनिट तक सस्ती बिजली मिलनी चाहिए।
इस संबंध में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किरायेदारों को सस्ती बिजली देने के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्री सत्येंद्र जैन को निर्देश दिए हैं। दिल्ली में सभी को सस्ती बिजली का लाभ मिलना चाहिए। दिल्ली सरकार 400 यूनिट तक बिजली दरों पर 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान करती है। कई मामलों में मकान मालिक किरायेदारों को यह लाभ नहीं देते। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने विद्युत मंत्री को पत्र लिखकर समस्या का हल निकालने को कहा है। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विद्युत मंत्री सत्येंद्र जैन ने विद्युत विभाग को रोड मैप तैयार करने का आदेश दिया है। बता दें कि दिल्ली में 10 लाख से अधिक परिवार किराये पर रहते हैं। इनमें से अधिकतर लोग अनाधिकृत कालोनियों में रहते हैं।