लखनऊ। अशासकीय स्थायी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की अनुदान सूची जारी करने व साल 2006 में अनुदानित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिये जाने की मांग को लेकर ‘उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ’ ने सोमवार को विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियां ने सरकार को चेताया कि अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान मौजूद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बैसवार ने कहा कि शिक्षामंत्री एवं सचिव (बेसिक शिक्षा) से मांगों पर विचार करने की गुहार लगाई गई। लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया। लेकिन समस्याओं के निस्तारण को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बैसवारा ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा।