मनोरंजन

फिल्म निर्मात्री बनी शमां सिकंदर

-अनिल बेदाग

मुंबई: कई फिल्में और टीवी धारावाहिक में नज़र आ चुकी शमा सिकंदर की बेहतरीन परफोसमेंस के लिए वेब सीरीज़ माया का एक उदाहरण काफी है। शमा ऐसी अभिनेत्री है जो वूमैन ओरिएंटेड फिल्में करना चाहती हैं ताकि कुछ कर दिखाने का पूरा मौका मिले। इसके लिए चाहे इंतज़ार ही क्यों न करना पड़े या फिर ऐसी फिल्में जिनमें उनका अहम किरदार हो। शमा सिकंदर को हम अभिनेत्री कहें या एंटरटेनर या फिर फिटनेस आइकॉन। उनके चाहने वाले उन्हें अपनी ही पसंद के अनुसार पहचानते हैं, लेकिन शमा के बारे में बता दें कि अब उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रख लिया है और शर्मा सिकंदर फिल्म्स के जरिए वह युवाओं को एक नया प्लेटफॉर्म देने वाली हैं। 
शमा कहती हैं कि एंटरटेन्मेंट से जुड़ा हर सब्जेक्ट मेरी कंपनी का पार्ट होगा। वो चाहे शॉर्ट फिल्में हो या वेबसीरीज़। म्यूजिक वीडियोज़, कॉमर्शियल, फीचर फिल्म आदि सभी क्षेत्रों में मुझे अपनी कार्यक्षमता दिखानी है कि मैं भी कुछ कर सकती हूं, लेकिन यहां मैं सिर्फ अकेली नहीं, मेरी टीम साथ होगी। आगामी प्रोजेक्ट को लेकर शमा कहती हैं कि मैं सात चैप्टर्स की शॉर्ट स्टोरी कर रही हूं और हर स्टोरी में अलग कलर्स होंगे। इसमें मेरी ज़िंदगी से जुड़े अनुभव होंगे। फिल्म का नाम है अब दिल की सुन। इस फिल्म के जरिए मैं दर्शकों को अपने दिल की बातें सुनाउंगी। हर चैप्टर में मैसेज होगा और एंटरटेन्मेंट भी। ये ज़िंदगी भर के अनुभवों की कहानी है, जो मैंने हासिल किए हैं।

Related Articles

Back to top button