अपराध

नाबालिग को थाने में दी थर्ड डिग्री, गुप्तांग में डाला पेट्रोल

बठिंडा। चोरी के आरोप में पकड़े गए एक नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने कथित तौर पर लॉकअप में थर्ड डिग्री दी और उसके गुप्तांग में पेट्रोल भी डाला। पीड़ित नाबालिग की मां का आरोप है कि बेटे को पुलिस से छुड़ाने के लिए उसने कोतवाली पुलिस को पांच हजार रुपये रिश्वत दी। सात हजार रुपये उससे और मांगे जा रहे हैं। रुपये नहीं देने पर उसके बेटे को दोबारा लॉकअप में डालने और उसके खिलाफ नशे का सामान पकड़े जाने की एफआइआर दर्ज करने की धमकी दी जा रही।नाबालिग को थाने में दी थर्ड डिग्री, गुप्तांग में डाला पेट्रोल

फौजी चौक निवासी अमनदीप कौर ने बताया कि उसका बेटा लखविंदर सिंह (12 वर्ष) गत दिवस अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलने मेहना चौक कपड़ा मार्केट गया था। इसी दौरान वह पतंग लूटने एक दुकान पर चढ़ गया। दुकानदार ने उसके बेटे पर चोरी का आरोप लगाया और उसे बहुत पीटा। इसके बाद उसके बेटे को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। अमनदीप कौर का आरोप है कि थाने ले जाने के बाद उसके नाबालिग बेटे को एसएचओ देवेंद्र सिंह, एएसआइ कुलविंदर सिंह और राजबीर सिंह और दो अन्य पुलिसवालों ने बड़ी बेरहमी से पीटा। जमकर पीटने के बाद उसके बेटे के गुप्तांग में पेट्रोल डाला गया।

अमनदीप का कहना है कि बेटे को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद वह थाने पहुंचीं तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और गालियां दी गईं। वह पुलिस के सामने अपने बेटे को छोडऩे के लिए बहुत गिड़गिड़ाईं पर उनकी बात सुनी नहीं गई।

अमनदीप कौर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को छोडऩे के लिए उनसे 15 हजार रुपये मांगे। उसने गरीबी का वास्ता दिया, पर एसएचओ व एएसआइ नहीं माने। बाद में पुलिस वालों ने कम से कम 12 हजार रुपये देने को कहा। अमनदीप कौर का कहना है कि उसने किसी से पांच हजार रुपये उधार लेकर पुलिस को दिए। इसके बाद सोमवार रात आठ बजे उसके बेटे को छोड़ा गया।

अमनदीप कौर ने बताया कि उसके बेटे की मंगलवार को तबियत बिगड़ गई। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरोप है कि मंगलवार को एएसआइ कुलविंदर सिंह ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि बाकी के सात हजार रुपये थाने में आकर दे जाओ नहीं तो उसके बेटे को दोबारा से लॉकअप में डाल देंगे और उसके खिलाफ नशे का पर्चा दर्ज कर देंगे।

एसएसपी विजिलेंस को की शिकायत

पीडि़त नाबालिग की मां ने बताया कि एएसआइ के धमकी भरे फोन के बाद वह एसएसपी विजिलेंस के पास पहुंचीं उन्होंने सारा मामला सुनने के बाद उन्हें एसपी (डी) के पास भेज दिया। एसपी (डी) के पास भी गई पर आरोपी पुलिसवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अमनदीप कौर ने आरोप लगाया कि एएसआइ कुलविंदर सिंह की ओर से उसे समझौता करने के लिए धमकी भरे फोन किए जा रहे हैं।

एसएसपी ने एसपी (डी) को सौंपी जांच

इस मामले में बवाल होने के बाद एसएसपी नवीन सिंगला ने मामले की जांच एसपी (डी) को सौंप दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। नाबालिग को लोगों ने रंगेहाथ चोरी करते पकड़ा था।

Related Articles

Back to top button