अपराधराष्ट्रीय

आयशा व जुबैर न्यायिक हिरासत में भेजे गए

aryavartलखीसराय/पटना (एजेंसी)। बिहार के लखीसराय स्थित बैंक के माध्यम से कथित रूप से आतंकियों तक पैसे पहुंचाने के मामले में कर्नाटक के मंगलोर से गिरफ्तार आयशा बानो और उसके पति जुबैर को शनिवार को लखीसराय की एक अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को लखीसराय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमर ज्योति श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस बीच पुलिस ने न्यायालय से दोनों की तीन दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बताया कि आयशा और उसके पति को शुक्रवार को पटना लाया गया था जहां पूछताछ की गई। शनिवार की सुबह दोनों को लखीसराय भेजा गया। दोनों के साथ एक छोटा बच्चा भी है। उन्होंने पूछताछ के विषय में ज्यादा खुलासा तो नहीं किया  लेकिन इतना जरूर कहा कि पैसे के लेन-देन के विषय में पूछताछ की गई। उन्होंने दावा किया कि इसके ऊपर भी कुछ लोग हैं। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को बिहार पुलिस ने दोनों को मंगलोर से गिरफ्तार किया था। इन दोनों के घर से पुलिस ने कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। गौरतलब है कि लखीसराय में बैंक खाते से हवाला के जरिए कथित रूप से आतंकियों को मदद करने के मामले में नगर थाना में दर्ज मामले में आयशा का भी नाम है। इस मामले में आठ नवंबर को लखीसराय से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया  जबकि झारखंड के झरिया से भी एक को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों को आर्थिक मदद करने वाले नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है और झारखंड  कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों में छापेमारी हो रही है।

Related Articles

Back to top button