फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

एक गांव को मॉडल बनाने से नहीं बदलेगा देश : राहुल

rahul in amethiरायबरेली। सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सीधे हमला बोला। योजना के तहत गोद लिये गये जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद गांधी ने कहा कि एक गांव को मॉडल बनाने से देश के 7.5 लाख गांवों को नहीं बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा काम सबका विकास करना है, किसी एक गांव का नहीं। योजना ठीक है पर गांव के विकास के लिए कोई बजट नहीं दिया। बिना किसी का नाम लिये योजना के बहाने राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि पहली बार सुन रहा हूं कि एक योजना शुरू की गयी, लेकिन उसके लिए पैसा नहीं दिया गया। इसके पूर्व बदहाल सड़क को लेकर महिलाओं ने राहुल का काफिला रोक लिया और अपनी पीड़ा बतायी। वहीं कई जगहों पर सांसद का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटे विलंब से सांसद आदर्श गांव योजना के तहत गोद लिये गये अपने गांव जगदीश पुर पहुंचे और वहां ग्रामीणों, अफसरों और पत्रकारों से रूबरू हुए।
गांव जगदीश पुर पहुंचे राहुल के तेवर काफी तीखे थे। मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने जैसे ही योजना के बाबत अपनी बात रखी वैसे ही सांसद श्री गांधी ने योजना को लेकर सीधे केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। योजना शुरू हुई तो उन्होंने भी शहीद अखिलेश सिंह के गांव जगदीशपुर को चुन लिया, लेकिन अमेठी के सभी गांवों का विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मेरी सोच है कि अमेठी ही नहीं पूरे हिंदुस्तान के गांवों का विकास हो। उन्होंने कहा कि डीएम ने बताया कि मॉडल गांव बनाना है। उन्होंने जगदीशपुर को चुन लिया। फिर बोले, मॉडल गांव बनाना तो ठीक है लेकिन अधिकारी मुङो यह बतायें कि यह होगा कैसे। बजट का प्रावधान तो किया नहीं गया है।

Related Articles

Back to top button