बांग्लादेश ने श्रीलंका को निदास टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच विकेट से हराया
निदाहास टी20 ट्रॉफी के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान श्रीलंका को 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने जब 20 ओवरों में 6 विकेट पर 214 रन बनाए तो उसे यह उम्मीद ही नहीं रही होगी कि बांग्लादेश (19.4 ओवर में 215/5) उसे इतनी आसानी से हरा देगा.
तमीम और लिटन से मिली जोरदार शुरुआत के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (नॉट आउट 72) ने तूफानी पारी खेलकर बांग्लादेश को रिकॉर्ड जीत दिला दी. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने दो विकेट झटके, जबकि चमीरा और थिसारा परेरा को 1-1 विकेट मिला. टी-20 में टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की यह सबसे बड़ी जीत है। यही नहीं, कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड में भी यह सबसे बड़ी जीत है. टूर्नामेंट में अब भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश, तीनों देशों के 2-2 प्वाइंट हो गए हैं. 12 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर टूर्नमेंट का चौथा मैच खेला जाएगा.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 214 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 215 रनों का टारगेट रखा.
श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 48 गेंदों में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 57 रन बनाए जबकि उपुल थरंगा ने भी 32 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए श्रीलंका का स्कोर 215 तक पहुंचाया.