वैश्विक मजबूती के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में उछाल
मुंबई : वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन के चलते सेंसेक्स आज 365.89 अंक चढ़कर 27,274.71 अंक तथा निफ्टी 132.50 अंक चढ़कर 8,234.60 पर बंद हुआ। इस तरह से शेयर बाजार तीन सप्ताह के निचले स्तर से सुधरे हैं। कारोबारियों का कहना है कि अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये के मजबूत होने का असर भी बाजार धारणा पर रहा। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह मजबूती के रुख साथ खुलने के बाद 27,316.41 अंक तक चढ़ गया। यह अंतत: 27,274.71 अंक पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 365.89 अंक की वृद्धि दिखाता है। बीते तीन सत्रों में सेंसेक्स 980 अंक लुढ़ककर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज :आरआईएल: के अलावा सूचकांक आधारित 29 शेयर लाभ के साथ बंद हुए जिनमें टाटा मोटर्स, आईटीसी, आईसीआईआईसीआई बैंक, हिंडाल्को व गेल शामिल है। एजेंसी