जीवनशैली

मेकअप से जुड़ी गलतियों को ठीक करते हैं ये टिप्स

लड़कियां अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. मेकअप करने से लड़कियों का लुक पूरी तरह से बदल जाता है. पर कई बार मेकअप करते वक्त कुछ समस्याएं हो जाती हैं जैसे- आईलाइनर का टेढ़ा लगना या फिर चेहरे पर अधिक फाउंडेशन लग जाना आदि. आज हम आपको इन समस्याओं को दूर करने के आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप जल्दी और आसानी से अपना मेकअप कर सकेंगे. मेकअप से जुड़ी गलतियों को ठीक करते हैं ये टिप्स

1- लिपस्टिक किसी भी लड़की के लुक को ग्लैमरस बना देती है. पर अगर आपके होठों पर ज्यादा लिपस्टिक लग गई है तो एक टिशू पेपर को लेकर अपने होठों पर रखें. अब ब्रश की मदद से इसके ऊपर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. ऐसा करने से आपके होठों पर लगी एक्स्ट्रा लिपस्टिक हट जाएगी. 

2- अगर आँखों पर आईलाइनर लगाते वक्त खराब हो गया है तो q tip का इस्तेमाल करें. इसे लोशन या क्रीम में डूबा कर आईलाइनर को साफ करें. ऐसा करने से आपका लुक खराब नहीं होगा और आईलाइनर भी हट जाएगा. 

3- ज्यादा फाउंडेशन लग जाने से चेहरे पर लाइने नजर आने लगती है. ऐसा होने पर एक स्पंज को हल्का गीला करके अपने चेहरे को थपथपाएं. ऐसा करने से एक्स्ट्रा फाउंडेशन हट जाएगा.

Related Articles

Back to top button