टीम इंडिया को शुक्रवार को कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने चार गेंदें शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अगली स्लाइड में पढ़िए आखिर टीम इंडिया की हार पर सबसे ज्यादा क्यों खुश है पाकिस्तान?
टीम इंडिया के फैंस जहां दूसरे टी-20 में मिली हार से निराश हैं, वहीं ‘मेन इन ब्लू’ की हार की सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तान को है। इसकी वजह एक बेहद खास रिकॉर्ड है। दरअसल, टीम इंडिया की हार के साथ ही उसके सात मैच के विजयी रथ पर रोक लगी।
अगर विराट ब्रिगेड दूसरा टी-20 जीत लेती तो लगातार 8 मैच जीतने वाली टीम बन जाती। इस मामले में वह पाकिस्तान की बराबरी पर आ जाती, जिसने लगातार 8 मैच जीते हैं। अब पाकिस्तान लगातार जीत दर्ज करने के मामले में टीम इंडिया से आगे है। याद हो कि इसी साल पाकिस्तान ने भी टी-20 में लगातार आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज किया था। वहीं टीम इंडिया लगातार सात मैच जीत सकी।
यही नहीं टीम इंडिया की इस हार से आयरलैंड और इंग्लैंड भी बेहद खुश है क्योंकि इन दोनों टीमों के नाम भी लगातार आठ टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड है। वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। अफगानिस्तान ने मार्च 2016 से मार्च 2017 के बीच लगातार 11 मुकाबले जीते थे।
बहरहाल, टीम इंडिया टी-20 क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज जीतने की दहलीज पर है। इस सिलसिले का आगाज नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड पर घरेलू सीरीज में मिली जीत के साथ हुआ था। उसके बाद से भारत ने एक भी द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं गंवाई है।