अजब-गजबदिल्ली

स्कूटर पर आराम फरमा रहा था अजगर, देखते ही खौफ में आ गये लोग


नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। मॉनसून सीजन में अजगर बिलों से बाहर निकल चुके हैं, जिससे लोगों की आफत बन चुकी है। पिछले हफ्ते 4 फुट की छिपकली दिल्ली में पकड़ी गई थी, अब एक अजगर स्कूटर पर आराम फरमाती दिखी, जिसने हर किसी के मन में खौफ पैदा कर दिया। एनिमल वेलफेयर एनजीओ, Wildlife SOS ने इसको पकड़ा। Wildlife SOS को किरन कुमार ने कहा कि मैं देखकर हैरान था कि अजगर मेरी स्कूटर के ऊपर बैठा है, जिस जगह मैं रहता हूं, वहां आस-पास जंगल है, जिसकी वजह से सांप आते रहते हैं। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। रॉक पाइथन जहरीला नहीं होता, लेकिन काटने से इंसान चोटिल हो सकता है।

Related Articles

Back to top button