स्पोर्ट्स

रवि शंकर सर्वाधिक अंक के साथ बने ओपन वर्ग के चैंपियन


लखनऊ : रवि शंकर ने लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सातवीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक पांच अंक जुटाते हुए ओपन वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर-16 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के मधुर सिंह, अंडर-14 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के आदित्य पंत व अंडर-10 आयु वर्ग में लारेटो कान्वेंट की गौरांगी बहादुर सिन्हा पहला स्थान हासिल करते हुए चैंपियन बने। कुल 7000 हजार रूपए की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड के बाद रवि शंकर सर्वाधिक पांच अंक जुटाते हुए शीर्ष पर रहे। एएफएमएसडी के मयंक पाण्डेय, एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना, कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के पवन बाथम व कपिल कुमार खरे के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्र्रेक स्कोर के चलते मयंक पाण्डेय ने दूसरा, मेधांश ने तीसरा, पवन बाथम ने चौथा व कपिल कुमार खरे ने पांचवां स्थान हासिल किया। वहीं ओपन वर्ग में छठें से 15वें स्थान तक रहे ऋषिका भट्टाचार्य, आकाश सक्सेना, अर्जुन सिंह, ए.वामसी कृष्णा, कुलदीप शंकर, रंजन भट्टाचार्य, सौरभ पाल, के.सुधीर वर्मा, रोहन पाण्डेय व कमलेश कुमार केसरवानी को भी नगद पुरस्कार दिया गया। अंडर-10 आयु वर्ग में लारेटो कान्वेंट की गौरांगी बहादुर सिन्हा ने सर्वाधिक दो अंक जुटाते हुए चैंपियन बनीं। एक्सिलिया स्कूल के आध्यांश सक्सेना को एक अंक के साथ दूसरा स्थान मिला। अंडर-14 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के आदित्य पंत सर्वाधिक चार अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। डीपीएस एल्डिको के ही अंशुमान नंदा दो अंक के साथ दूसरे व शिवानी पब्लिक स्कूल के अमन विश्वकर्मा एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में मधुर सिंह सर्वाधिक तीन अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। आदर्श पाल ढाई अंक के साथ दूसरे व एडीएसवी प्रसाद दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Back to top button