ऋषभ पंत टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अर्धशतक लगाने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 21 वर्ष और 38 दिन की उम्र में अर्धशतक जमाया। वैसे, यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 20 साल और 143 दिन की उम्र में पहली फिफ्टी जमाई थी। हिटमैन ने 2007 वर्ल्ड टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में यह रिकॉर्ड स्थापित किया था।